Header ads

 Russia Ukraine War Live: पूर्वी यूक्रेन में रूस ने तेज किए हमले, आईएमएफ ने कहा- युद्ध से पूरी दुनिया में बढ़ी महंगाई


Russia Ukraine War 55th Day Live Updates Putin honored the Bucha Massacre Accused Know Vladimir Putin Zelensky News in Hindiरूस-यूक्रेन युद्ध - फोटो : पीटीआई



खास बातें

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 55वां दिन है। कई देशों की मध्यस्थता के बावजूद दोनों देश किसी स्थायी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। रूसी सेना आए दिन जहां और भी अधिक हमलावर होती जा रही है वहीं यूक्रेनी सेना भी डटकर मुकाबला कर रही है। इस बीच रूस ने दावा किया है कि मारियूपोल शहर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है हालांकि, यूक्रेन ने इससे इनकार किया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा है कि मारियूपोल में हालात जरूर कठिन हैं लेकिन अभी यहां हम रूसी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 

लाइव अपडेट

09:46 PM, 19-APR-2022

अमेरिका और उसके सहयोगी युद्ध को खींचने की कोशिश में: रूस

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों पर यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये देश ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि यह लड़ाई तब तक चलती रहे जब तक यूक्रेन का आखिरी नागरिक घुटने नहीं टेक देता। उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन में रूस के 'विशेष सैन्य अभियान' को लंबा खींचने की  हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
07:37 PM, 19-APR-2022

आईएमएफ: युद्ध के चलते पूरी दुनिया में बढ़ी महंगाई

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि यूक्रेन में युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। यह पिछले अनुमान के मुकाबले कहीं अधिक समय तक जारी रहेगी। आईएमएफ ने वैश्विक वृद्धि पूर्वानुमान को इस साल के लिए जनवरी से 0.8 फीसदी कम करके 3.6 फीसदी कर दिया है।
06:32 PM, 19-APR-2022

पूर्वी यूक्रेन पर नियंत्रण के लिए रूस ने हमले तेज किए

यूक्रेन के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। रूसी सेना सैकड़ों किलोमीटर लंबे मोर्चे के तहत आने वाले शहरों और कस्बों को निशाना बना रही है। दोनों देशों ने इसे 24 फरवरी से शुरू हुई जंग का नया चरण बताया है।

No comments

Featured Post

Main Posts Ads